Article 370 : CJI रंजन गोगोई बोले- अगर जरूरत पड़ी तो मैं जाऊंगा कश्मीर

नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के संबंध में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे कश्मीर दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा 'अगर लोग हाई कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं तो मामला काफी गंभीर है। मैं खुद श्रीनगर जाऊंगा।' उन्होंने ये बात दो बाल अधिकार कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील द्वारा कश्मीर के लोगों के उच्च न्यायालय में पहुंचने में हो रही दिक्कत को लेकर लगाए गए आरोप पर कही। सीजेआइ ने वकील को चेतावनी दी है कि यदि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की रिपोर्ट में आरोप सही नहीं पाए गए तो सुप्रीम कोर्ट उन पर जवाबदेही तय करेगा।