पालीवाल समाज का प्रतिष्ठित दवे परिवार की 34 वर्षीय पूजा ने आत्महत्या कर ली | आत्महत्या करने से कुछ देर पहले वेे सबसे मिली जुली और एक कमरे में चली गई | प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि उनके चेहरे पर तनाव नहीं दिख रहा था ना ही उनके हाव-भाव से ऐसा लग रहा था कि वे हैरान - परेशान थी उनके पति तिलक दवे रतलाम में पदस्थ है वे नौकरी पर ही थे | पूजा दवे के दो बच्चे है तथा घर में किसी प्रकार की अनहोनी की कोई आशंका नहीं थी पड़ोसियों का कहना है कि ऐसा चेहरे से कभी नहीं लगा कि वे हैरान परेशान थी लेकिन काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया गया | उनके पार्थिव शरीर का देवास घाट पर अंतिम संस्कार किया गया | मृत्यु के वक्त पूजा के पति रतलाम में मौजूद थे |
पूजा दवे की मौत से आश्चर्य में है पालीवाल समाज.........!!!