Film prestige ki samiksha

वर्ष 2006 में आई फिल्म प्रेस्टीज क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित फिल्म है। जिसे क्रिस्टोफ़र प्रिस्ट ने लिखा था।  यह फिल्म दो ट्रेनी जादूगरो की प्रतिद्वंद्विता की कहानियां है। 40 मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने 110 मिलियन डॉलर कमाए और यह एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है। इसे 94 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है।  यह एक बेहतरीन फिल्म है।


कलाकार- इस फिल्म के दो मुख्य कलाकार हैं पहला एंजीयर का किरदार जिसे हयू जैक मैन ने निभाया है। हयू जैक मैन वही है जिन्होंने x-men सीरीज में वोलवरीन का किरदार निभाया है। दूसरा महान अभिनेता जो इस फिल्म में है वह है क्रिश्चियन बेल जिसे आप बैटमैन के रूप में जानते हैं। हॉलीवुड फिल्मों की यही विशेषता होती है कि आप एक ही फिल्म में कई महान अभिनेता को साथ काम करते हुए देख सकते हैं जबकि बॉलीवुड फिल्मों में दो महान अभिनेता को साथ में लाना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि शायद इनके अहंकार आपस में टकरा जाते हैं या प्रसिद्ध अभिनेताओं का फिल्म के निर्माण में ज्यादा दखल होता है। लेकिन इस फिल्म में इन दो महान अभिनेताओं ने काम किया है और दोनों का अभिनय उच्च श्रेणी का है।


कहानी- फिल्म शुरू होती है एक जादू के सेट से जहां  एंजियर की पत्नी जूलिया एक वाटर टैंक में प्रवेश करने वाली है। उसे बांधने के लिए दर्शकों में से 2 लोगों को बुलाया जाता है। यह दो लोग जादूगर के ही आदमी है, जिनके नाम है एंजीयर और अलफ्रेड बॉर्डन। जूलिया अलफ्रेड की पत्नी है। जादूगरी की ट्रिक डिजाइन करने का काम  जॉन कटर के जिम्मे आता है। वह इंजीनियर है और जादू की नई नई तकनीक और डिजाइन ईजाद करता है। वॉटर टेंक ट्रिक के लिए एंजीयर को जूलिया के में पैरों की गांठ बांधना है जबकि बॉर्डन को हाथों की गांठ बांधना होती है। गांठ दो तरह से बांधी जा सकती है। कटर बॉर्डन को सचेत करता है कि यदि वह गांठ ठीक से नहीं बांधेगा तो उससे जूलिया की एड़ी टूट सकती है और वह अपंग हो सकती है या फिर वह वाटर टैंक में डूब कर मर सकती है क्योंकि पानी में वह गांठ नहीं खोल पाएगी। इसलिए वह ढंग से गांठ बांधे। एंजीर भी थोड़ा चिंतित होता है और बॉर्डन को कहता है कि वह ध्यान रखें।


फिल्म का आरंभ दोनों की दोस्ती को दर्शाते हुई दिखाती है जहां अल्फ्रेड को थोड़ा जुनूनी  बताया है जो जादू के नए-नए तरीके खोजना चाहता है और वह जादू के प्रति समर्पित दिखता है। वही एंजीयर  जादू के प्रति इतना जुनूनी नहीं है। तभी एक दिन सेट पर जूलिया वाटर टैंक में डूब कर मर जाती है। एंजीयर अल्फ्रेड से पूछता है कि उसने कौन सी गांठ बांधी थी? तब अलफ्रेड कहता है कि उसे याद नहीं। और यही से दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है। अल्फ्रेड बॉर्डन अलग होकर खुद का शो शुरू करता है जिसके लिए वह फैलन नाम के एक मैनेजर को हायर करता है। एंजीयर जो अपनी पत्नी के जाने से बहुत दुखी है तथा अलफ्रेड बॉर्डन को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहरा है अल्फ्रेड के सेट पर  भेष बदलकर जाता है और उससे पूछता है कि वह बताएं कि उसने कौन सी गांठ बांधी थी? अल्फ्रेड तब भी मना करता है और एंजीयर उस पर बन्दूक  चला देता है जिससे अल्फ्रेड की उंगलियां टूट जाती है। अल्फ्रेड की पत्नी सारा इससे चिंतित होती है तथा वह उसे जादू करने से मना करती है लेकिन अल्फ्रेड नहीं मानता। इधर एंजीयर भी पूर्व जादूगर से अलग होकर कुछ नया करना चाहता है। कटर के पास भी अब कोई काम नहीं है इसलिए दोनों मिलकर नया शो शुरू करते हैं। कटर एंजीयर के लिए जगह ढूंढता है और नए-नए जादू तैयार करता है। अल्फ्रेड एंजीयर से नाराज है क्योंकि उसने उसकी उंगलियां हमेशा के लिए उससे छीन ली। वह उस के सेट पर  भेष बदलकर आता है और एक हादसे को अंजाम देता है जिससे एंजीयर को अपना शो बंद करना पड़ता है।


यही इस फिल्म की खासियत है कि वे दोनों एक दूसरे को बर्बाद कर देना चाहते हैं। दोनों अपनी जगह सही है। एंजीयर अपनी पत्नी का बदला लेना चाहता है और वही अल्फ्रेड उसे नीचा दिखाना चाहता है। वह दिखाना चाहता है कि वह उससे अच्छा जादूगर है। इधर अल्फ्रेड एक नई जादू की ट्रिक ईजादद करता है।  इस ट्रिक को ट्रांसपोर्टेड मैन कहता है, जिसमें एक वार्डरोब में वह प्रवेश करता है तथा दूसरी तरफ से निकलता है। वार्डरोब में घुसने और बाहर निकलने मैं केवल एक दो सेकंड का फर्क होता है। दर्शकों को आश्चर्यचकित लगता है। एंजीयर अल्फ्रेड की इस नई ट्रिक से बहुत ज्यादा प्रभावित है और वह इस ट्रिक का रहस्य जानना चाहता है। जिसके लिए वह ओलिव्या नाम की लड़की को अल्फ्रेड के पास भेजता है लेकिन ओलिविया को अल्फ्रेड से प्यार हो जाता है। तब तक एंजीयर अपने हमशक्ल की मदद से अल्फ्रेड की ट्रिक को नए ढंग से करता है क्योंकि उसके पास कटर जैसा होशियार इंजीनियर है, जिससे एंजीयर की लोकप्रियता दर्शकों में बढ़ जाती है। वे अल्फ्रेड का शो छोड़कर एंजीयर के शो में जाने लगते हैं, तब अलफ्रेड यहां आकर भी एंजीयर के शो को बर्बाद कर देता है। वह दर्शकों के सामने उसके हमशक्ल को रस्सी पर टांग देता है तथा  इसमें एंजीयर की टांग टूट जाती है।  एंजीयर फिर से बेरोजगार हो जाता है। इधर सराह को ओलीविया और अल्फ्रेड के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल जाता है। ओलिविया  एंजीयर को अल्फ्रेड की डायरी देती है किंतु वह डायरी कूट भाषा में लिखी हुई है जिसका हल जाने के लिए एंजीयर अलफ्रेड के मैनेजर फैलन को किडनैप कर लेता है तब एंजीयर उस डायरी के कोड को डिकोड करने का तरीका बताता है। वह कहता है कि टेस्ला नाम से  किताब के सारे रहस्य खुल जाएंगे। एंजीयर डायरी को लेकर अमेरिका के कोलोराडो शहर में चला जाता है जहां निकोला टेस्ला से उसकी मुलाकात होती है। क्योंकि एंजीयर को लगता है कि बॉर्डन की ट्रांसपोर्टेड मैन वाली ट्रिक के लिए टेस्ला ने उसे कोई मशीन बना कर दी है। एंजीयर टेस्ला से वैसी ही मशीन बनाने के बारे में कहता है। इसी बीच अल्फ्रेड की पत्नी सारा आत्महत्या कर लेती है क्योंकि उसे बॉर्डन का ओलिविया के साथ रहना पसंद नहीं। इधर जब एंजीयर दोबारा शहर आता है तब उसके पास टेस्ला द्वारा दी गई मशीन होती है जिसे टेस्ला ने एक नोट के द्वारा छोड़ा था। नोट में लिखा था कि हो सके तो इस मशीन को तबाह कर दो वरना यह तुम्हें तबाह कर देगी। एंजीयर मशीन लेकर वापस आता है और ट्रिक को नया नाम देता है द रियल ट्रांसपोर्टेड मैन। इस बार कटर उसके साथ नहीं होता वह अकेला ही इस शो को करता है। इसे करने के लिए वह रोज मशीन में उतरता है और एक वाटर टैंक में जाकर कैद होकर मर जाता है। और रोज उसी वॉटर टैंक में उसकी मौत होती है लेकिन मशीन के जरिए उसका क्लोन दर्शकों के सामने वापस आ जाता है। इस तरह एंजीयर रोज शो के दौरान मर रहा होता है। बोर्डन जो कि अब बहुत ही ज्यादा तकलीफ में है क्योंकि पत्नी सराह के जाने के बाद ओलिविया भी उसे छोड़ कर चली गई  है। उसे एंजीयर की ट्रिक परेशान करती है। वह ट्रिक की सच्चाई जानने के लिए बैकस्टेज जाता है जहां वह देखता है कि एंजीयर नीचे पानी के टैंक में बंद है और मर रहा है। वह उसे बचाने का प्रयास करता है। इसी बीच कटर आ जाता है और  उसे देख लेता है। उसे लगता है कि बार्डन ने एंजीयर को मार दिया। अब बॉर्डर पर एंजीयर की हत्या का इल्जाम है और उसे जेल हो जाती है। जेल में एंजर की मुलाकात वार्ड लॉक नाम के व्यक्ति से होती है जो लॉर्ड केडलों की तरफ से पैरवी करता है। उसे बॉर्डन की ट्रिक्स खरीदने में दिलचस्पी है। वह एंजर की बेटी जैस की सारी जवाबदारी लेने के लिए तैयार हो जाता है बशर्ते वह यानी  उसे अपनी ट्रांसपोर्ट एंड मैन वाली ट्रिक का रहस्य समझाएं। बॉर्डन मना कर देता है। तभी एक दिन लार्ड केडलो खुद बॉर्डन से मिलने जेल में आता है।  बॉर्डन लॉर्ड केडलों को देखकर दंग रह जाता है क्योंकि यह कोई और नहीं बल्कि खुद एंजीयर ही होता है। बॉर्डन को यकीन नहीं आता क्योंकि उसने खुद एंजीयर को पानी के टैंक में डूबकर मरते हुए देखा था। अब जज बॉर्डन को मौत की सजा सुना देता है। बॉर्डन को फांसी हो जाती है। 


इधर एंजीयर जब शो के बाद अपना सामान समेट रहा होता है तभी एक व्यक्ति उसके पास आता है। यह कोई और नहीं बल्कि बॉर्डन होता है, जो एंजर को गोली मार देता है। अब एंजीयर उसे देख कर दंग रह जाता है।  उसे समझ आता है कि बॉर्डर और फैलन दोनों जुड़वा भाई थे जो साथ मिलकर ट्रांसपोर्टेड मैन ट्रिक को करते थे। फैलन सराह  से प्यार करता था और अल्फ्रेड बॉर्डन ओलिविया से। फिल्म यहां खत्म होती है एक प्रश्न के साथ कि जादू को किसने सबसे अच्छे से समझा और सबसे ज्यादा बलिदान किसका रहा?


डायलॉग- फिल्म के संवाद उसकी जान होते हैं। यदि संवाद अच्छे होते हैं तो तालियां पीटी जाती है लेकिन यह फिल्म ऐसी नहीं है कि जिस के डायलॉग्स पर ताली पीटी जाएं। क्योंकि यह कोई मसाला फिल्म नहीं है। यह फिल्म बहुत ही गंभीर भाव से देखी जानी चाहिए। इसके डायलॉग बहुत ही शानदार हैं और कुछ डायलॉग तो इतने अच्छे हैं कि जिन्हें बार-बार सुनने का मन करता है। उदाहरण के लिए फिल्म की शुरुआत में आता है यह संवाद "हर जादू के 3 हिस्से होते हैं। पहला भाग होता है द प्लेज। इसमें जादूगर आपको कुछ आम सी चीज दिखाता है जैसे कोई ताश का पत्ता या कोई चिड़िया। दूसरा भाग होता है टर्न, इसमें जादूगर उस ताश के पत्ते को या चिड़िया को गायब कर देता है लेकिन किसी चीज को गायब कर देना ही काफी नहीं। आपको उसे वापस लाना होगा। इसलिए जादू का तीसरा भाग जो कि सबसे महत्वपूर्ण होता है वह होता है प्रेस्टीज।"  इसी तरह एक डायलॉग है जो टेस्ला कहता है-" हो सके तो इस मशीन को किसी समंदर की गहराई में फेंक दो, तबाह कर दो , क्योंकि  इससे तुम्हें सिर्फ तकलीफ मिलेगी।"  इस तरह बहुत से डायलॉग हैं इस फिल्म के जो फिल्म को देखने पर मजबूर करते हैं। कम से कम जिंदगी के प्रति गंभीर व्यक्ति इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद करेगा।


अभिनय- इंजीनियर के रोल में जेक मेंन ने कमाल का अभिनय किया है। वह कुछ भी कर सकते हैं। उनके चेहरे पर हर सीन में जबरदस्त भाव आते हैं जैसे जब उनकी पत्नी सराह मरती है तब उनका रोना। खुद को पानी में डूब कर मारने की कोशिश करना और जादू को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना। क्रिश्चन बैल का रोल भी बहुत जबरदस्त है। उसे डबल रोल करना पड़े और दोनों ही रोल उसने बखूबी निभाए। जादू के प्रति उसका जुनून उसकी आंखों में दिखता है। डायलॉग की अदायगी  तो वह ऐसा करता है मानो वह वास्तव में जादूगर ही हो। सराह के रोल में काम करने वाली अभिनेत्री और ओलिव्या के किरदार भी अच्छे रहे।  यह दोनों किरदारों का सीन छोटे हैं तथा इनका अधिक रोल नहीं है किंतु भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी कहानी इनकी वजह से ही आगे बढ़ती है। कटर के किरदार ने भी बहुत प्रभावित किया।  जैस जो कि अल्फ्रेड की बेटी है केवल शुरुआती सीन में अदालत में नजर आती है जहां वह अपने पिता को बाय करती है। उसका बाय करना ही इतना प्रभावशाली है कि उसकी शेली को  मैंने आदत बना लिया। मैं भी उसी की तरह बाय करने लगा। 


अन्य- इस फिल्म का सेट कॉस्टयूम तथा छोटी मोटी सभी बातें बहुत बारीकी से प्लान की गई है। इसमें गलती निकालना बहुत मुश्किल है। कम से कम मुझे तो इस फिल्म में कहीं भी गलती नजर नहीं आई। चाहे फिर फैलन का उंगलियां काट कर हाथ छुपाना हो या एक छोटी गेंद को पकड़ना हो सब कुछ बहुत ही सफाई और सटीकता के साथ किया गया है।यदि इस फिल्म को 10 में से अंक देना हो तो मैं 10 में से 10 अंक दूंगा क्योंकि यह फिल्म मैंने कई बार देखी है। बार बार देखी है और अगर हजार बार भी देखना पड़े तो यह फिल्म देखी जा सकती है। यह फिल्म बहुत ही प्रेरित करने वाली है। मनुष्य को किस तरह अपने कार्य के प्रति जुनूनी होना चाहिए इस फिल्म में दिखाया गया है। तथा वे लोग जो अभिनय मैं अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें फिल्म जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म पारिवारिक नहीं है और ना ही कोई प्रेम कहानी। इसलिए संभव है यह उन लोगों को पसंद ना आए अथवा समझ ना आएं जो इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं। यानी वे लोग फिल्म देखेंगे तो शायद 10 में से 7 अथवा आठ साढे आठ अंक देना पसंद करेंगे।


Abhishek Joshi