1 जुलाई से 30 सितंबर तक रेत उत्खनन बंद रहेगा |


भोपाल | 15 जून से 30 जून तक मॉनसून के हालात  देखकर कलेक्टर को निर्णय लेना है |


मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि 38 जिलों के टेंडर हो चुके हैं जिसमें से 33 जिलों के एग्रीमेंट होकर 19 जिलों में खजाने चालू हो चुकी है शेष 5 जिलों के ठेकेदारों ने एग्रीमेंट प्रोसेस शुरू कर दी है  | जो शासन स्तर पर अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में है , इन सभी टेंडरो से शासन को 1064 करोड़ रुपये शासन को मिलना है जिसमें से आधी राशि प्राप्त हो चुकी है |


होशंगाबाद आगर मालवा मंडला अशोकनगर और उज्जैन के टेंडर जारी हो चुके हैं जिसकी अंतिम तारीख 11 जुलाई है इनसे शासन को 250 करोड रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है |