कुंवर मंडली में ( विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 ) विधायक निधि से हुआ बोरिंग , नागरिकों में हर्ष

( नगरप्रतिनिधि )


गर्मी बीत जाने के बाद नागरिकों को इस क्षेत्र में  एक सौगात ओर मिली है | हालांकि अधिकारियों का दावा है कि यह बोरिंग पहले हो जाता , यदि लॉकडाउन नहीं होता तो लेकिन विधायक निधि से  ( इस क्षेत्र के विधायक कैलाश जी के पुत्र आकाश विजयवर्गीय , आकाश ने कांग्रेस के महाबली अश्विन जोशी को हराया था) अपनेे कार्यकर्ताओं व  चिंटू राठौर व उनके साथियों के कहने पर उन्होंने इस क्षेत्र में बोरिंग करवाया | शीघ्र ही पाइप डालकर पूरे क्षेत्र में पानी का वितरण किया जाएगा | आकाश जी के पास बार-बार शिकायत जा रही थी  कि कुंवर मंडली क्षेत्र में नगर निगम के नल नहीं आते हैं सिर्फ बिल आतेे हैं ( प्रमाण देखना हो तो टाइम्स कार्यालय आकर देख लें ) इस शिकायत को आकाश जी ने गंभीरता से लिया और उन्होंने क्षेत्र में बोरिंग लगाने की अनुमति दे दी | हालांकि यहां पर बोरिंग लगाने का काफी विरोध भी किया गया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं  के सामने एक नहीं चली जब मैं यह खबर लिख रही थी तब बोरिंग सकुशल हो चुका था तथा बाकी उपकरण लगाने की तैयारी की जा रही थी |