( जयपुर ) राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर घर आते सियासी संकट के बादल सोमवार को भी नहीं हट पाए है | जयपुर के एक रिसॉर्ट मैं कांग्रेस विधायकों की बाराबंदी दूसरे दिन भी जारी रही और पार्टी के दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा रहा दिन भर चले इस घटनाक्रम के बाद शाम 5:00 बजे सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई लेकिन कुछ बड़े नेताओं की अनुपस्थिति के चलते वह स्थगित करनी पड़ी करीब रात 10:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिपोर्ट पहुंचे और विधायक से मिलकर उनसे बातचीत की इससे पहले डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट भी विधायकों से मुलाकात करने रिसॉर्ट पहुंचे थे |
इससे पहले राजस्थान कांग्रेस और उसके समर्थक निर्दलीय विधायक सोमवार शाम दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एक निजी रिसॉर्ट पहुंचे थे | राज्यसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता इन विधायकों से शाम 5:00 बजे बैठक करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट तो रिसोर्ट पहुंचे लेकिन रात 9:00 बजे तक वेणुगोपाल और अन्य नेताओं के नहीं पहुंचने पर प्रस्तावित बैठक को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया | हालांकि रात करीब 10:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर - दिल्ली हाईवे स्थित शिव विलास रिसॉर्ट पहुंचे और कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की उन्होने कहा कि उनके विधायक एकजुट है और विपक्ष के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे | इस अवसर पर अविनाश पांडे ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं द्वारा विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के प्रयास किए गए हैं | उन्होंने यह भी कहा कि पूरा विधायक दल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के नेतृत्व मे एक है | डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि कोई कितना ही भ्रम फैलाए लेकिन कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है | खरीद फरोख्त की मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है | हमारे दोनो उम्मीदवार जीतेंगे क्योंकि संख्या बल हमारे पास है |