पालीवाल समाज के शिक्षा मंत्री अनिल दवे ने अपराध नियंत्रण संगठन में कार्य कर प्रशासन की मदद की |


अनिल दवे (दवे कोचिंग क्लासेस ) पालीवाल समाज का यह जाना पहचाना नाम है वे दो कार्यकाल से पालीवाल समाज के शिक्षा मंत्री है वह अपने संगठन क्षमता को पालीवाल समाज में दिखा चुके हैं कि पालीवाल समाज में कई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालन कर चुके हैं वह अपनी योग्यता के बल पर निर्धन व गरीब छात्रों को बाजार से पुस्तकें खरीद कर देते हैं ताकि वे गरीब निर्धन छात्र अपनी पढ़ाई कर सकें और जब उनकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो उस पुस्तक का काम हो जाता है तो उसे वापस जमा करवा लेते हैं वैसे अनिल दवे शिक्षा क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है और प्रशासन ने भी संगठन क्षमता को अपने प्रशासन में सम्मिलित करावे को अपराध नियंत्रण संगठन मानव अधिकार अभियान में करुणा संकट के दौरान जागरूकता पैदा कर प्रचार प्रसार कर संगठन का काम सौंपा है |



 इनके साथ तंबाखू वाला परिवार के दिपाश जोशी (शेरू भैया) भी मौजूद थे | श्री दिपाश जोशी पालीवाल समाज विवाह योग्य युवक-युवती के संगठन बनाने वाले दिलीप जोशी के पुत्र हैं | वे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता हैं | प्रशासन ने श्री अनिल दवे व दिपाश जोशी को इस कार्य के लिए साधुवाद और  प्रशंसा पत्र प्रदान किए |