"वाणी ऐसी बोलिए , जग अपना होए" यदि आप सेलिब्रिटी है तो आपको बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए......


भगवान कृष्ण की आलोचना मुरारी बापू द्वारा की गई यह प्रसंग उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है | वे जहां भी जाते हैं यादववंशी समाज उनके पीछे लग जाता है यहां तक कि गुजरात में 1 विधायक और सांसद उन्हें मारने दौड़े (उसका वीडियो मौजूद है हमारे पास) वैसे विधायक का कहना है कि वे तेश में आ गए थे | बहरहाल , जिस प्रकार की आलोचना हो रही है उनके बारे में इससे हमारे देश में उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए अब वे विदेशों में ही कार्यक्रम कर रहे हैं | एक यादव समाज के व्यक्ति का कहना है कि उनकी वार्षिक आय 300 करोड़ रुपए है , हमारे पालीवाल समाज में भी उनके अंधभक्त है |


 पालीवाल समाज की देश में बहुत बड़ी आबादी है इसमें ज्यादातर राजस्थान , गुजरात , महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रहते हैं वैसे कुछ छत्तीसगढ़ में भी रहते हैं लेकिन उनकी आबादी कम है ज्यादातर आबादी राजस्थान में है या गुजरात में है | राजस्थान के कई उद्योगपति तो हर बार उनसे कोई ना कोई कार्यक्रम करवाते रहते हैं इस विवाद से मुरारी बापू की छवि पर गहरा असर पड़ा है वे हर जगह क्षमा मांग रहे हैं , लेकिन यह विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है |